Dakhal News
21 December 2024एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अलग अलग शहरों में रीजनल इन्वेस्टर सम्मिट करके निवेश के नए अवसर उद्योग जगत को दे रहे हैं. इस सब के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव की इच्छा है स्थानीय स्तर पर औद्योगिक करण के जरिये लोगों को सजह रोजगार के अवसर मुहैया हों. इस तरह के प्रयास एमपी में पहली बार किये गए हैं. जिसका लाभ लोगों को मिलता नजर आ रहा है.
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने साल 2024 में कई इन्वेस्टर मीट्स आयोजित की, जिनका उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर पैदा करना है. इंदौर से हट कर ये आयोजन ग्वालियर ,सागर और जबलपुर जैसे शहरों में भी किये गए. इन मीट्स का सिलसिला चलता रहेगा.
मध्यप्रदेश में निवेश लाने के लिए मोहन यादव ने 13 जुलाई को मुंबई में मीट की इसमें 200 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों और विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 20 जुलाई को जबलपु में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन किया जिसमें 1500 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया. 28 अगस्त को ग्वालियर मीट में विभिन्न उद्योगों से जुड़े कई निवेश प्रस्ताव सरकार को मिले. 27 सितंबर को सागर मीट में बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मोहन यादव सरकार को मिले. इन इन्वेस्टर मीट्स के दौरान इस्पात उद्योग में पेसिफिक इंडस्ट्रीज द्वारा निवाड़ी जिले में ₹3,200 करोड़ का निवेश सौर ऊर्जा क्षेत्र में बंसल ग्रुप द्वारा 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ₹1,350 करोड़ का निवेश स्वास्थ्य सेवा के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में चार सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल और एक पांच सितारा होटल स्थापित करने के लिए बंसल ग्रुप का निवेश के पास पहुंचा है
रसायन और सीमेंट उद्योग के लिए कोलकाता में आयोजित मीट में रसायन, सीमेंट और स्टील उद्योगों में ₹19,270 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. वहीँ नवीकरणीय ऊर्जा में रिलायंस द्वारा नवीकरणीय गैस और संपीड़ित बायोगैस परियोजनाओं में निवेश को हरी झंडी दी. उद्योग जगत इन प्रयासों की सराहना कर रहा है.
इन निवेश प्रस्तावों के माध्यम से राज्य में हजारों रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. उदाहरण के लिए अकेले बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश से लगभग 28,000 रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश सरकार ने 2024 में विभिन्न इन्वेस्टर मीट्स का सफल आयोजन किया है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आये है. इन निवेशों से न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
ग्वालियर में आयोजित रीजनल इन्वेस्टर सम्मिट में मिले प्रस्ताव बताते है इससे ग्वालियर चम्बल इलाके में तक़रीबन दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस सम्मिट से युवा वर्ग खासा उत्साहित है.
Dakhal News
13 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|