Dakhal News
21 December 2024जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. ग्रंथों में कहा गया है कि जब भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर आधी रात में रोहिणी नक्षत्र हो, तब कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है.
इस बार जन्माष्टमी बेहद शुभ और दुर्लभ संयोग में मनाई जाएगी.जन्माष्टमी पर कई राजयोग बन रहे हैं, जिससे कई राशियों का सोया भाग्य जाग उठेगा, श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से व्यापार, नौकरी और धन में वृद्धि होगी. जानें जन्माष्टमी पर किन राशियों को होगा लाभ.
जन्माष्टमी 2024 पर शुभ संयोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी योग, शश राजयोग बनेंगे. साथ ही बुध का कर्क राशि में उदय होगा.
गजकेसरी योग - चंद्रमा और गुरु एक साथ होने पर गजकेसरी योग का निर्माण होता है, जन्माष्टमी पर गुरु-चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे. इस योग का प्रभाव व्यक्ति को गज के समान प्रभावशाली बनाता है. आर्थिक लाभ मिलता है, भाग्य का साथ मिलता है, हर काम सफल होते हैं.
शश राजयोग - पंचमहापुरुषों में से एक है शश राजयोग. जन्माष्टमी पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होंगे, जिससे ये योग बनेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग - जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 03.55 से अगले दिन 27 अगस्त को सुबह 06.08 तक रहेगा.
जन्माष्टमी 2024 इन राशियों को होगा लाभ
वृषभ राशि - जन्माष्टमी पर बन रहे दुर्लभ संयोग का लाभ वृषभ राशि वालों को अधिक होगा. नौकरी-बिजनेस की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी. चुनौतियां कम होंगीं. पुरानी संपत्ति से धन लाभ होगा, आर्थिक वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी.
कुंभ राशि - जन्माष्टमी का त्योहार कुंभ राशि वालों के लिए लकी साबित होगा. बच्चों को कोई बड़ी उपलब्धि इस समय मिल सकती है. धन की समस्या खत्म होगी, आय के सोर्स बढ़ेंगे. पुराने निवेश से लाभ मिलेगा.
सिंह राशि - सिंह राशि वालों के लिए जन्माष्टमी खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. व्यापार में विस्तार होगा, धन वृद्धि योग के कारण पैसों में बढ़ोत्तरी होगी. करियर में शुभ फल प्राप्त होगा. कमाई अच्छी होगी. स्वास्थ लाभ भी मिलेगा.
Dakhal News
24 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|