वायु प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला, केंद्र को बताया देशव्यापी संकट
Dehli ,Congress ,air pollution, tells Centre,  nationwide crisis

कांग्रेस ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। पार्टी ने कहा कि वायु गुणवत्ता एक देशव्यापी, ढांचागत संकट बन चुकी है और सरकार की प्रतिक्रिया नाकाफी और बेकार है। कांग्रेस ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) की अक्षमता को उजागर करते हुए इसके सुधार की मांग की।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि NCAP अब नोशनलक्लीन एयर प्रोग्राम बनकर रह गया है और सरकार की नीति प्रभावहीन साबित हो रही है।

CREA के नए अध्ययन में बताया गया कि भारत के 4,041 शहरों में से 1,787 शहर लगातार वायु प्रदूषण की गंभीर चपेट में हैं। पांच वर्षों के दौरान इन शहरों में PM2.5 का स्तर राष्ट्रीय मानकों से ऊपर रहा। NCAP के तहत केवल 130 शहर शामिल हैं और इनमें भी 28 में निगरानी स्टेशन नहीं हैं। कुल मिलाकर, NCAP वर्तमान में केवल 4 प्रतिशत गंभीर प्रदूषित शहरों को कवर करता है।

Priyanshi Chaturvedi 11 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.