आरएसएस धीरे-धीरे विकसित हो रहा है, बदल नहीं रहा – मोहन भागवत
RSS , gradually evolving, not changing, Mohan Bhagwat

दिल्ली स्थित संघ कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ बदल नहीं रहा है, बल्कि समय के साथ धीरे-धीरे विकसित हो रहा है और बस सामने आ रहा है। यह कार्यक्रम आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ पर आधारित आने वाली फिल्म 'शतक' के गानों के एल्बम लॉन्च के लिए आयोजित किया गया था।

भागवत ने कहा, "जैसे एक बीज से अंकुर निकलता है और फिर फल और फूलों से भरा पेड़ बनता है, वैसे ही संघ धीरे-धीरे विकसित होता है। दोनों रूप अलग दिखते हैं, लेकिन मूल रूप वही बीज है।" उन्होंने आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को 'जन्मजात देशभक्त' बताते हुए कहा कि उन्होंने बचपन से ही राष्ट्र की सेवा को समर्पित जीवन जिया।

भागवत ने आगे कहा कि डॉ. हेडगेवार ने अपने कम उम्र में माता-पिता का निधन झेला, लेकिन उनके व्यक्तित्व में बड़े झटकों को सहने की क्षमता थी। उनके विश्वास और स्वभाव पर कभी कोई आघात नहीं आया। मोहन भागवत ने कहा कि उनकी मानसिक मजबूती और स्वास्थ्य अध्ययन और रिसर्च का विषय हो सकता है।

Priyanshi Chaturvedi 11 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.