
Dakhal News

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25000 के आंकड़े से नीचे जा फिसला. आईटी और ऑटो स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की भी जमकर धुलाई हुई है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 886 अंकों की गिरावट के साथ 81000 के आंकड़े के नीचे 80,982 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311 अंकों की गिरावट के साथ 24,699.50 अंकों पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
शेयर बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 457.23 लाख करोड़ रुपये पर क्योज हुआ है जो पिछले सत्र में 461.62 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 4.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |