
Dakhal News

टीवी सीरियल 'मधुबाला' फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस शादी के 9 साल बाद अपने बेबी का वेलकम अक्टूबर में करने जा रही हैं. इस गुड न्यूज को दृष्टि धामी ने अपने पति के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर बताया था. इन दिनों दृष्टि अपने बेबीमून को एंजॉय कर रही हैं. दृष्टि भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गई हो लेकिन वह फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी डांस की वीडियो शेयर करती है. फिलहाल दृष्टि अपने पति और दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं.
प्रेग्नेंट दृष्टि धामी ने 'तौबा तौबा' गाने पर दिए पोज
हाल ही में 6 महीने की प्रेग्नेंट दृष्टि धामी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस विक्की कौशल के पॉपुलर गाने 'तौबा तौबा' पर बेहतरीन मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो में दृष्टि अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही है. साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का सूट पहना हुआ है और वह कैमरे को हाथ से घुमाते हुए मुस्कुरा रही हैं, साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में 'तौबा तौबा' गाना चल रहा है.
अब एक्ट्रेस दृष्टि धामी प्रेग्नेंट है तो जाहिर तौर पर वह डांस तो नहीं कर सकतीं, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है कि 'मैं तौबा-तौबा गाने पर स्टेप तो नहीं कर सकती, लेकिन गाना बजते समय पोज जरूर दे सकती हूं. क्या इसे काउंट किया जाएगा?'. बता दें कि एक्ट्रेस इस गाने पर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'ये वाकई अलग है, तौबा तौबा ये हुस्न.', वहीं दूसरे ने लिखा- 'माशआअल्लाह, मेरी क्वीन और खूबसूरत हो रही है.'
दृष्टि धामी अक्टूबर में करेंगी अपने बेबी का वेलकम
बता दें कि एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के नौ साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दृष्टि ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें दृष्टि धामी और उनके पति ने वाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दृष्टि की टी-शर्ट पर लिखा है- 'मम्मा बनने की तैयारी' में', तो वहीं नीरज की टी-शर्ट पर लिखा है- 'पापा बनने की तैयारी में'. साथ ही कपल ने हाथ में एक बोर्ड लिया हुआ है, जिसपर लिखा हुआ है कि वे दोनों अक्टूबर में अपने बेबी का वेलकम करने वाले हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |