Dakhal News
21 November 2024गोलियां और गालियां तो आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म की अधिकतर वेब सीरीज में जरूर देखी होंगी लेकिन इसके बिना भी कोई अच्छा कॉन्टेंट बन जाए और लोगों को पसंद आने काबिल हो ऐसा कम ही होता है. रितेश देशमुख ने अपने 'पिल' के साथ अपने ओटीटी डेब्यू से जरूर पक्का कर दिया है कि वो बॉलीवुड, मराठी सिनेमा और अब ओटीटी के लिए सर्टिफाइड एक्टर हो गए हैं.
कहानी
'पिल' पूरी तरह फार्मा इंडस्ट्री और उसमें होने वाले झोल को दिखाती है. कहानी रितेश देशमुख के किरदार के 'मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' में ट्रांसफर से शुरू होती है. इस ट्रांसफर के बाद कैसे नए डिपार्टमेंट में जाते ही उन्हें फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे कई ऐसे स्कैम्स और फ्रॉड्स के बारे में पता लगता है जिनसे आम नागरिकों को खतरा है और वो इस गुत्थी को सुलझाने में लग जाते हैं जिसके साथ कहानी आगे बढ़ती है. एक जानी-मानी फार्मा कंपनी इस सीरीज में विलेन का किरदार निभा रही है.
कैसी है सीरीज
रितेश देशमुख और जियो सिनेमा की इस सीरीज के मेकर्स ने ये साबित कर दिया है कि गैंगवॉर, रोमांस और न्यूडिटि के अलावा भी कैसे एक बेहतरीन कहानी बुनी जा सकती है. फार्मा इंडस्ट्री और पेशंट्स से जुड़े जिस मुद्दे को सीरीज में उठाया गया उसे देखकर आपको लगेगा कि इस ही तरह के कॉन्टेंट का आपको इंतजार था. हालांकि कहानी को जहां 8 ऐपिसोड में बुना गया है वहां उसे 2-3 ऐपिसोड कम में भी समेटा जा सकता था.
एक्टिंग
'पिल' में रितेश देशमुख के साथ-साथ पवन मल्होत्रा, अक्षत चौहान और अंशुल चौहान भी नजर आएंगे. रितेश देशमुख आपको डॉ प्रकाश के रोल में नजर आएंगे वहीं उनके अपॉजिट आपको पवन मल्होत्रा फार्मा कंपनी के सीईओ के रोल में दिखाई देंगे. सभी की एक्टिंग शानदार है. रितेश देशमुख ने ओटीटी डेब्यू का एग्जाम पास कर लिया है. दो मुख्य किरदारों के अलावा भी सभी एक्टर्स ने कहानी की गंभीरता को समझकर एक्टिंग के साथ जस्टिस किया है.
डायरेक्शन
'पिल' का डायरेक्शन किया है राज कुमार गुप्ता ने. ये कहना गलत नहीं होगा कि सीरीज में सभी को अच्छा स्क्रीन टाइम दिया गया है. हर किरदार को इस्टैब्लिश होने का मौका दिया गया है. कहानी शुरुआत से आखिर तक एक ही पेस पर चलती है और हर एपिसोड के साथ आपकी उत्सुक्ता को बढ़ाती है.
Dakhal News
12 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|