Patrakar Vandana Singh
10 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया शहबाज
सिगरौली में कॉल माइंस कम्पनी एनसीएल में करप्शन के बिना कोई काम नहीं होता। अब सीबीआई ने एनसीएल के भर्ती विभाग विभाग पर मारा और दस हजार की रिश्वत लेते हुए हुए एक अधिकारी को रंगें गाठों गिरफ्तार किया। सिंगरौली की कोल माइंस कंपनी एनसीएल में भ्रष्टाचार की जड़ किस कदर फैली चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आए दिन सीबीआई का छापा यहाँ के विभिन्न परियोजनाओं में आम हो गया है। कुछ माह पूर्व ही एनसीएल के गोरबी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी भी सीबीआई के गिरफ्त में आये थे। अब फिर सीबीआई का छापा एनसीएल के मोरवा स्थित मुख्यालय में पड़ा। जहाँ सीबीआई टीम ने इस बार वर्ग 1 के मजदूर भर्ती के मामले में शहबाज आलम को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। शाहबाज विगत 2 वर्षों से भर्ती विभाग में कार्यरत था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |