Patrakar Vandana Singh
मानव वन्य जीव संघर्ष नहीं ले रहा है थमने का नाम
उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। खटीमा जिले में पत्ते लेने गए युवक को हाथी ने कुचला दिया। जिससे युवक की मौत हो गयी। खबर उत्तराखंड के खटीमा जिले से है। जहां मानव और वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कभी महिला तो कभी पुरुष जंगली जानवरो के शिकार हो रहे हैं। ग्राम नौगांवा नाथ के निवासी मदन राम रोज की भाती जंगल में पते लेने गए थे। जिसे हाथी ने दर्दनाक तरीके से कुचलकर मार डाला। मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खटीमा के अंतर्गत किलपुर वन रेंज में हाथी के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। SDO संचिता वर्मा ने बताया किकिलपुरा वन रेंज के प्लाट संख्या तीन और चार में जंगल के 200 मीटर अंदर मदन राम का शव बरामद किया गया। वन विभाग द्वारा लोगों को एडवायजरी जारी की है कि इस समय जंगल में ना जाय। इस समय कोहरे के कारण वन्यजीव झाड़ियों में छिपे रहते हैं। जो दिखाई नहीं देते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |