
Dakhal News

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से प्रसूता की मौत
मध्य प्रदेश में स्वास्थ केंद्र को लेकर बड़े बड़े दावे किये जाते है। लेकिन छतरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है। जो स्वास्थ विभाग की और लापरवाह अधिकारी की पोल खोल रही है। इस अस्पताल में गलत इलाज के चलते एक गर्भवती स्त्री ने दम तोड़ दिया। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ भगवान भरोसे प्रसूताओं का प्रसव होता है। रविवार ग्राम दोनी की 20 वर्षीय प्रसूता प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जिसकी हालत क्रिटिकल थी। लेकिन वहां मौजूद नर्सिंग ऑफिसर ने ही अपने लापरवाही के कारण उसकी जान लेली। दरसल वहां मौजूद नर्सिंग ऑफिसर ने ही महिला की डिलीवरी कर दी और कुछ घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर प्रियंका चौहान अपने फोन से ही अस्पताल चलाती हैं और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है और नसोँ ने उनसे डिलीवरी कराने के नाम पर दो हजार रूपये भी ऐंठ लिये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |