
Dakhal News

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने की हड़ताल
छतरपुर जिला अस्पताल में एक्सीडेंट के केस में एक लाय गए एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे नाराज उसके परिजनों ने डॉक्टर पर हमला कर उनके साथ मारपीट की इस घटना के बाद डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए। छतरपुर जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी कर रहे डॉक्टर साजिद खान के साथ एक मृतक के परिजनों ने मारपीट की दरसल बमीठा में सड़क हादसे मे एक वयक्ति की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद परिजन मृत को बेहोश समझकर जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उग्र होकर डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना से नाराज जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी मौक़े पर पहुंच ,सीसीटीवी वीडियो के आधार आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर डॉक्टरों को आश्वासन दिए की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की जाएगी। जिसके बाद डॉक्टरों ने फिर से काम शुरू किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |