
Dakhal News

सब को धमकाता है एसडीएम का ड्राइवर
एक एसडीएम का ड्राइवर खुद को एसडीएम समझने लगा है। इसके आतंक की हर जगह चर्चा है। ये किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति कहकर पकड़ लेता है और तहसील दफ्तर में ले आता है। हद तब हो गई जब इसने पत्रकारों और वकीलों को भी धमकाना शुरू कर दिया। इस ड्राइवर की शिकत पुलिस से भी की गई है। डोईवाला एसडीएम का ड्राईवर आजकल चर्चाओं में है। ये ड्राइवर अधिकारी के बिना ही सरकारी वाहन को लेकर घूमता रहता है और किसी भी व्यक्ति को संदिगध समझ उसका फोन छीन कर उसे तहसील ले आता है। कल भी ये ड्राइवर एक राह चलते युवक को संदिगध समझ के उसका फोन छीन कर तहसील ले गया। जिसकी सूचना मिलने पर मीडिया के लोग और वकीलों ने पीड़ित युवक से बात की। इसके बाद ये ड्राईवर बौखला गया और इसने पत्रकारों को मारने की धमकी के साथ ही अधिवक्ताओं का लाइसेंस रद्द कराने की धमकी दी। जिसको लेकर आज डोईवाला के जनप्रतिनिधि, पत्रकार व अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुवे उक्त ड्राईवर को निलंबित करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने डोईवाला कोतवाली में भी तहरीर देते हुवे ड्राइवर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |