
Dakhal News

तेज़ रफ्तार डंपर ने मारी जोरदार टक्कर
एक तेज रफ़्तार डम्पर ने कार को टक्कर को इतनी जोरदार टक्कर मरी की कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। डम्पर चालकों की तेज रफ़्तार लोगों के लिए मौत का सबब बन रही है। इसके बावजूद प्रशासन इन डम्परों की तेज रफ़्तार को नहीं रोक पा रहा है। चंद्रा पेट्रोल पंप के मालिक ब्रह्मोश गुप्ता अपनी पत्नी मीना गुप्ता के साथ अजीतपुर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान गुरुकुल स्कूल के पास तेज रफ़्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार में बैठे ब्रह्मोश गुप्ता की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी मीना गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीँ दूसरी और मोहल्ला अल्लीखा में अज्ञात कारणों चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत महिला का नाम आरिफा है। आरिफा की शादी 6 साल पहले आलम के साथ हुई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |