
Dakhal News

उपचार के दौरान एक हाथी की हुई मृत्यु
उत्तराखंड में हथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खटीमा के तराई इलाके में एक बीमार हाथी मिला। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। खटीमा तराई पूर्वी उपवन प्रभाग के पश्चिमी किलपुरा बीट में प्लॉट न.21 पर एक हाथी बीमार हालत में पाया गया। वन अधिकारियों ने बीमार हाथी के उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया। लेकिन उपचार के दौरान बीते रोज सुबह हाथी की मृत्यु हो गई। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि बीमार हाथी की सुरक्षा के लिए शेड लगाया गया। साथ ही वन कर्मियों द्वारा हाथी के भोजन की व्यवस्था भी गई थी। कार्बेट के विभागीय अधिकारियों द्वारा मिल कर सामूहिक उपचार के दौरान हाथी की मृत्यु हो गई। पोस्मार्टम के माध्यम से यह पता चला कि हाथी काफी समय से बीमार था इस कारण उसकी मृत्यु हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |