
Dakhal News

पुलिस ने पूरे शातिर गैंग को ही धार दबोचा
काशीपुर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एक शातिर डकैतों की गैंग को धार दबोचा। यह गैंग डकैती के साथ लूट और चोरी की वारदात को भी अंजाम देता था। काशीपुर मे विगत दिनीन घर में घुस के डकैती डालने वाली गैंग पुलिस के हाथ लग गई है। इसने एक घर के लोगों को बंधक बना के डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और सोने चांदी के जेवरात और कैश अपने साथ ले गए थे। इनकी खोज के लिए पुलिस की चार टीमें काम रही थीं। पुलिस को पता चला ये गैंग डकैती के साथ लूट और चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देती है। पुलिस टीम ने इस गैंग के सात लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजू नाथ टी सी ने बताया कुछ बाहर के लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहें थे। जिनकी गातिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इसी को लेकर पुलिस ने कार्यवाही की तो इन अपराधियों का खुलासा हुआ। इन्हें डकैती की योजना बनाते हुये गिरफतार किया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |