Patrakar Vandana Singh
फायरिंग करने वलों का खुलासा
काशीपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है और एटीएम चुरा कर ले जाने वाले अंरराज्जीय चोर गिरोह को पकड़ लिया है। खनन माफिया के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर फायरिंग करने वाले अपराधी भी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। काशीपुर मे विगत 24 दिसंबर को ग्राम अजीतपुर मे खनन माफिया के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर फायरिंग की गई। इसके बाद ग्रामीणों पर जानलेवा हमले के मामले मे जितेंद्र सिंह ने थाना आईटीआई पुलिस को दो दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजु नाथ टी सी बताया कि धरने पर बैठे लोगो की हत्या करने की नीयत से नईम , यासीन, मुस्तकीम सहित 50-60 अन्य लोग धरने पर बैठे लोगों पर गोलियां चला दी थी। जिनमे चार लोग घायल हुए थे। इस मामले चार अभियुक्तों को दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया गया है। काशीपुर के रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ए टी एम चोरी किये के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजू नाथ टी सी ने बताया कि गिरफ्त मे आये तीनो शातिर चोर अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के हैं। जो अलग अलग राज्यों मे ए टी एम मशीन चोरी किया करते हैं। गिरफ्तार चोरों के नाम नाज़िम, तासिम और समशुद्दीन उर्फ शमशु बताये गए हैं। इनके पास से तीन लाख बीस हजार रुपये एक स्कार्पियो ,एक तमंचा 315 व बारह वोर जिंदा कारतूस के साथ कटा हुआ ए टी एम एवं काटने के औजार बरामद किये गये हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |