
Dakhal News

अपहरणकर्ताओं ने मांगी एक करोड़ की फिरौती
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भले ही अपराधियों पर सख्ती की बात करें लेकिन उनके राज में सरेआम एक 65 वर्षीय वृद्ध गल्ला व्यापारी का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की मांग थी। 24 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने गल्ला व्यापारी को छोड़ दिया। पुलिस का कहना है ये सब उसके दबाव का नतीजा है। पुलिस ने पांच में से इस कांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मैहर के भैसासुर गांव से 65 वर्षीय वृद्ध गल्ला व्यापारी दद्दू गुप्ता का उनके घर से कार सवार 5 अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था और फिरौती बतौर एक करोड़ की मांग की थी। घटना के तत्काल बाद पुलिस ने घोराबंदी की लेकिन अपहृत वुपरी और आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के 24 घंटे बाद देर रात अपहृत व्यपारी को को देवी जी रोड पर छोड़ फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और तफ्तीश जारी रखी और इस अपहरण कांड के सरगनाओं तक पुलिस पहुंच गई। इस घटना में पांच आरोपी शामिल है। जिसमे से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूरनलाल पटेल मुकेश पटेल कुसेड़ी और मुकेश पटेल लुढ़ौती को गिरफ्तार किया है। जबकि रजनीश पटेल और जितेंद्र पटेल अभी भी फरार है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |