Patrakar Vandana Singh
बरामद कस्तूरी की कीमत पचास लाख
कस्तूर मृग के बारे में तो आपने सुना ही होगा। कस्तूरी मृग मारकर उसकी कस्तूरी की तस्करी करने का काला कारोबार अब भी जारी है। कस्तूरी तस्करों ने नेपाल में दो कस्तूरी मृगों का शिकार किया और उसकी कस्तूरी को बेचने हरियाणा ले जा रहे थे। तभी वन विभाग जी टीम ने एक अंतरास्ट्रीय कस्तूरी तस्कर को गिरफ्तार कर उससे कस्तूरी बरामद की। कस्तूरी का काला कारोबार अब भी जारी है। इसका खुलासा कस्तूरी के अनतरास्ट्रीय तस्कर ने खुद किया है। उत्तराखंड एसटीएफ एवं डब्ल्यूसीसीबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खटीमा की पीलीभीत रोड से एक अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मृग कस्तूरी बरामद की है। आरोपी तस्कर पूर्ण विश्वकर्मा उर्फ हरिओम ग्राम चायकोट नेपाल का रहने वाला है। जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नेपाल में दो कस्तूरी हिरण का शिकार किया और उससे कस्तूरी निकली। तस्कर पूर्ण विश्वकर्मा कस्तूरी बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था। जिसे खटीमा में ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे बरामद कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |