
Dakhal News

भूख और प्यास से मर गया एक घोड़ा
खनन माफिया अवैध खनन में घोड़ों का उपयोग करता है और इन घोड़ों को खाना पानी तक समय पर नसीब नहीं हो पाता है। ऐसे अवैध खनन में लगे एक घोड़े की मौत हो गई। बुल्लावाला सुसवा नदी में खनन माफिया दिनदहाड़े घोड़ों के जरिये अवैध खनन कर रहा है। जिस कारण एक घोड़ा भूख और प्यास के चलते तड़प तड़प कर मर गया। घोड़े के मालिक घोड़े को भूखा प्यासा रखकर उसे लगातार अवैध खनन के काम में लगाए रखते हैं। जब भूखा घोड़ा मर गया तो उसको सुसवा नदी में खुले मैं फेक दिया गया। इलाके के लोगों ने घोड़ों पर हो रही बेरहमी को रोकने की मांग की है। लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। दिर भी स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बुल्लावाला में चल रहे घोड़े द्वारा अवैध खनन का कार्य की जांच कर उचित कर्रवाई कि जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |