
Dakhal News

न्यायाधीश की कार छीनने का आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के दो पधाधिकारियों को न्यायधीश की कार छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर चालक से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की कार छीनने के आरोप में एबीवीपी के दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि वे लोग पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले गए थे। ऐसे में इनकी रिहाई के लिए विद्यार्थी परिषद् ने सरकार और अदालत से अनुरोध किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर चालक से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की कार छीनने के आरोप में एबीवीपी के दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। छात्रों ने मानवता के कारण न्यायाधीश की कार को लेकर बीमार व्यक्ति की मदद की है। जबकि पुलिस ने डकैती का केस लगाया है। इसके संदर्भ में पूरे प्रदेश भर में एबीवी पी के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि दोनों छात्रों को छोड़ा जाए। एबीवीपी के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव के मुताबिक ट्रेन में सवार संगठन के लोगों ने इसकी जानकारी ग्वालियर स्टेशन पर एबीवीपी के अन्य पदाधिकारियों को दी थी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने बीमार व्यक्ति को ग्वालियर स्टेशन पर उतार दिया, लेकिन करीब 25 मिनट तक उसकी मदद के लिए कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। वैष्णव ने कहा, चूंकि उस व्यक्ति की हालत बिगड़ रही थी तब एबीवीपी कार्यकर्ता उसे स्टेशन के बाहर खड़ी कार में अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई और पुलिस ने दो विद्यार्थिओं पर डकैती का केस लगा दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |