
Dakhal News

नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन
एनटीपीसी विंध्याचल वीवा क्लब में नाड़ी परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहाँ विशेषज्ञों ने लोगों की नाड़ी देखकर उनके रोग बताये और जड़ी -बूटियों से उनका उपचार करने की सलाह दी एनटीपीसी विंध्याचल वीवा क्लब में श्री श्री तत्व नाड़ी परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सिंगरौली के पार्षद रविंद्र सिंह ने की इस कैंप में लोगों ने अपनी नाड़ी का परीक्षण कराया प्रख्यात नाड़ी प्रशीक्षक डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने बताया की प्राचीन आयुर्वेदिक तकनीकी नाड़ी परीक्षण के द्वारा आपके शरीर की प्राकृति को समझ कर असाध्य रोगों की जड़ तक पहुंचा जा सकता है फिर आहार विहार व जड़ी बूटियां द्वारा चिकित्सा की जाती है सर्दी जुकाम सिरदर्द , जोड़ों के दर्द , पाचन संबंधित व्याधियां सभी प्रकार के एलर्जी स्ट्रेस , रक्तचाप एवं अनिद्रा त्वचा एवं बाल संबंधित समस्या अधिक व कम वजन मधुमेह, हृदय संबंधित अन्य रोगों का नाड़ी परीक्षण करके जड़ी बूटियां द्वारा ठीक किया जाता है .शिविर में आए अरविंद सिंह ने अपने अनुभव साझा किए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |