
Dakhal News

एसएसपी ने खुद सड़कों पर सम्हाला मोर्चा
बिगड़ी ट्रैफिक वयवस्था को सुधारने के लिए एसएसपी को खुस सड़कों पर उतरना पड़ा एसएसपी ने ट्रेफिक में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं राजधानी देहरादून में दो दिनों के इन्वेस्टर समिट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव नजर आया था इस दौरान ट्रैफिक काफी सुचारू रहा लेकिन इन्वेस्टर समिट खत्म होने के बाद अब फिर से वही पुरानी स्थिति दिखने लगी है लिहाजा एसएसपी अजय सिंह खुद देहरादून की सड़कों पर उतरे उन्होंने सभी थाने चौकियों को निर्देशित किया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश अनुसार जिस प्रकार की व्यवस्था इन्वेस्टर समिट के दौरान थी उसी प्रकार की व्यवस्था लगातार बनी रहे उनके क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण करता हुआ दिखाई दे उसे पर तुरंत कार्रवाई करें और किसी भी प्रकार से ट्रैफिक में अवरोध पैदा ना हो एसएसपी अजय सिंह ने बताया शनिवार और रविवार को ओड इवन की भी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |