
Dakhal News

मानव अधिकारपर मिलकर काम करें
सर्वेहित सेवा संस्थान और विधिक सेवा प्राधिकरण ने सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जहाँ मानव अधिकारों को लेकर जागरिकता लाने की बात कही गई विंध्यनगर एनटीपीसी मैत्री सभागार में मानव के विकास में मानवाधिकार की भूमिका विषय पर कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश सुशील कुमार चौहान संस्था के संरक्षक सदस्य राम अशोक शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की राम अशोक शर्मा ने कहा कि सन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकार को अपनाया गया और इसे लागू किया गया . सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकार पर कार्य किया जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं वंचित वर्गों और सभी के लिए समान अधिकार हैं मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज मानव के विकास के लिए मुख्य जो बातें हैं उन्हें प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि उसने कितना परोपकार किया कितनी सजगता से अपने कार्य में लग्नशील है और उसके अंदर ईर्ष्या की भावना तो नहीं है अगर प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन इन भावनाओं को समझता है तो निश्चित ही वह मानव के विकास के लिए कार्य कर रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |