
Dakhal News

पिल्ले के रेस्क्यू को देखती रही कुतिया
इंसानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों से खूब प्यार करते हैं। एक कुत्ते का पिल्ला सूखे कुए में गिर गया तो उसकी माँ परेशान हो गई और जब तक पिल्ले को रेस्क्यू कर बाहर नहीं निकाला गया। पिल्ले की माँ कुए की मैड़ पर ही बैठी रही। एक कुतिया और उसके पिल्ले का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। छतरपुर का ये वीडियो मां की ममता की अनूठी मिसाल का सबूत है। महोबा रोड पर एक सूखे कुये मे कुत्ते का पिल्ला गिर गया। पिल्ले को कुये मे गिरा देख उसकी कुत्तिया कुये की मेढ़ पर बैठकर रोने लगी। कुतिया के रोने की आवाज सुनकर एक सब्जी बेचने वाले ने देखा कि कुये मे कुत्तियां का बच्चा गिरा है। तब उसने लोगों की मदद से पिल्ले को कुए से निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया। कुतिया कुए की मेड़ पर बैठा कर धैर्य से पूरा रेस्क्यू देखती रही। जैसे ही पपी बाहर आया तो मां उसे देखती रही और उसके बाद उसने पिल्ले को खूब लाड किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |