
Dakhal News

सभी प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग
मतगणना से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है कांग्रेस पार्टी अपने सभी 230 प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग दे रही है ताकि 3 दिस्मबर को नतीजे के दौरान कोई गलती या हेरफेर न हो सके ट्रेनिंग के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीत रही है मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तेन दिसंबर को सामने आएंगे इससे पहले कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट को जरूरी दिशा निर्देश और ट्रेनिंग दे रही है ताकि मतगणना वाले दिन कोई गड़बड़ी और हेरफेर न हो सके इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी को हम बेईमानी करने का कोई मौका नहीं देंगे भाजपा ने चोरी की सरकार बनाई थी अब बीजेपी के साथ हिसाब होगा। कांग्रेस 150 से ज्यादा सीट मध्यप्रदेश में जीतेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |