
Dakhal News

प्रेगनेंसी दे दौरान किया गया कठिन ऑपरेशन
राजनांदगाव में डॉक्टर अभिलाषा पाणिग्रही के नेतृत्व में एक महिला का जटिल ऑपरेशन हुआ डॉक्टर्स ने वेरियन एक्स टाफी प्रेगनेंसी का का यह कठिन ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई गई। कहते हैं डॉक्टर भगवान होते हैं और यह बात सच भी साबित होता है ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से सामने आया वनांचल क्षेत्र से एक महिला काफी गंभीर परिस्थितियों में अस्पताल लाई गई तब वहां पर उपस्थित डॉक्टर अभिलाषा पाणिग्रही के सतत निगरानी में उक्त महिला पेशेंट का चेकअप कराया गया उस समय महिला की स्थिति काफी बिगड़ी हुई थी पल्स रेट भी ना के बराबर था काफी ब्लीडिंग हो चुकी थी जब डॉक्टरों की टीम ने प्रेगनेंसी टेस्ट किया तो पता चला महिला का गर्भ बच्चेदानी में न होकर अनडेदानी में फंसा हुआ था जिसे वेरियन एक्स टाफी प्रेगनेंसी कहते हैं। ऐसे केस बहुत कम आते हैं इसके बाद ततकाल मरीज का जटिल ऑपरेशन के उसे बचाया गया उक्त सफल ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉक्टर अभिलाषा पाणिग्रही डॉक्टर प्रियंक ठाकुर डॉक्टर सिद्धार्थ बनर्जी शामिल थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |