
Dakhal News

प्रशासन सुस्त,खनन माफिया चुस्त
खनन माफिया हर जगह सक्रीय हो कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहा है। खटीमा में भी प्रशासन की सुस्ती और मिली भगत से खनन माफिया मिटटी का अवैध रूप से खनन कर रहा है। खटीमा के टेडाघाट में धडल्ले से अवैध रूप से मिट्टी खनन का काम हो रहा है। मिट्टी खनन में लोडर और जेसीबी से ट्राली में भरकर जगह-जगह मिट्टी पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में खटीमा प्रशासन को सूचित करने के बावजूद लगातार देर रात तक टेडाघाट क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य चलता रहा इससे यह जाहिर होता है कि इसमें प्रशासन की मिली भगत है। मौके पर खटीमा का एक पटवारी भी गया था लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन अनजान बना हुआ है। खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं जो बेखौफ होकर मिट्टी खनन कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। वहीं उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मात्र एक जगह से मिटटी खनन की परमिशन है। बाकी सब अवैध मिट्टी खनन का कार्य हो रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |