
Dakhal News

आग से जलाकर ख़ाक हुई दुकान
मैहर के चंडी देवी स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में शॉर्ट शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में जेवरात की दुकान पूरी तरह जलाकर ख़ाक में तब्दील हो गई। धनतेरस पर मैहर में एक बड़ा हादसा हो गया। मैहर के चंडी देवी मंदिर के पास उसे समय हड़कंप मच गया जब रात को गंगा ज्वेलरी शॉप पर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई की दुकान में रखी हुई ज्वेलरी सहित दुकान जलकर खाक हो गई। जिसके चलते ज्वेलरी की दुकान का करोड़ों का नुकसान हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्होंने अगल-बगल की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी की तीन दमकल गाड़ियों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |