Patrakar Vandana Singh
शिवसेना प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
भोपाल मध्य विधानसभा से शिवसेना के राम नरवरे भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं अपने प्रचार अभियान में नरवरे लोगों से उन्हें मूलभूत सुविधाएं दिलवाने का वादा कर रहे हैं। भोपाल मध्य से शिवसेना प्रत्याशी राम नरवरे ने लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन का कहना है कि इस विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है अगर राजधानी भोपाल के 10 नंबर पर जाएंगे तो वहां ना तो पानी है ना सड़के हैं। अगर जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो सड़क , नाली और पानी की व्यवस्था करूंगा। गायत्री मंदिर एमपी नगर से एक बड़ी रैली के रूप में राम नरवर ने अपना जनसंपर्क शुरू किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |