
Dakhal News

50 ठिकानों पर पडी आईटी की छापेमारी
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले शराब व्यवसायी जगदीश अरोरा के शराब बनाने वाले सोम ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा छापे की यह कार्यवाही देशभर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से 10 दिन पहले आयकर विभाग ने शराब निर्माता कंपनी सोम ग्रुप से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की आय से अधिक संपत्ति और अन्य तरह की गड़बड़ियों के संदेह में यह कार्रवाई की गई है मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी समूह से जुड़े स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है आयकर विभाग की टीम ने भोपाल में कंपनी के मालिक जगदीश अरोड़ा के निवास के अलावा कंपनी के एमपी नगर और त्रिलंगा स्थित कार्यालय में भी छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं सभी जगह विभाग की कार्रवाई मंगलवार सुबह छह बजे शुरू हुई मुंबई, दिल्ली, रायपुर और बेंगलुरु की टीमों ने मिलकर सभी स्थानों पर छापा डाला है भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर और रायसेन में भी कंपनी के कारखाने, कार्यालय पर जांच की जा रही है सोम ग्रुप का अल्कोहल इंडस्ट्री में बड़ा नाम है यह मध्य भारत की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी है इसके उत्पाद बीयर, व्हिस्की आदि विभिन्न राज्यों के अलावा न्यूजीलैंड, अमेरिका सहित कई देशों में भी अलग-अलग ब्रांड नाम से बिक रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |