Patrakar Vandana Singh
आतिफ अकील और आमिर अकील आमने-सामने
भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर घमासान मचा हुआ है अभी यहाँ से कांग्रेस के आरिफ अकील विधायक हैं अब यहाँ से उनके बेटे आतिफ अकील कांग्रेस प्रत्याशी हैं इसके बावजूद उनके भाई आमिर अकील भी निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं चचा भीतेजे के बीच मुकाबले से भाजपा के आलोक शर्मा को फायदा मिल सकता है।राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा से एक ही परिवार से चाचा और भतीजे ने नामांकन दाखिल किया है आपको बता दें कि उत्तर विधानसभा सालों से कांग्रेस का गढ़ रही है और यहाँ से कांग्रेस के आरिफ अकील चुनाव जीतते रहे हैं इस बार कांग्रेस ने आरिफ अकील के पुत्र आतिफ अकील को टिकिट दिया है वहीँ इस से खफा हो कर आरिफ अक्किल के भाई आमिर अकील का कहना है कि कांग्रेस ने मेरे साथ छल किया है क्योंकि मेरा लिस्ट में नाम था आखिरी तक कमलनाथ यही कह रहे थे कि आपका मेरी लिस्ट में नाम है बाद में मुझे ना देकर टिकट मेरे भतीजे को दे दिया गया मैं निर्दलीय फॉर्म भर रहा हूं मुझे क्षेत्र की जनता पर भरोसा है कि मैं चुनाव जीतूंगा वहीं दूसरी और आतिफ अकील का कहना है कि वह मेरे चाचा है और मेरे चाचा मेरे पिता का कहना मानते हैं वह हमसे अलग नहीं है मेरे पिता ने क्षेत्र की जनता के लिए सालों से कार्य किया है और हम आगे भी विकास करेंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |