नवरात्रि पर देखने को मिली अनोखी छटा

कन्याओ को भोजन करा कर खोला उपवास

उत्तराखंड में भी नवरात्रि का पर्व जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया गया  कहीं रतजगे हुए तो कहीं  भजन   हर तरफ माहौल पूरी तरह धार्मिक बना रहा  काशीपुर मे नवरात्री और  विजय दशमी के   चलते हर जगह रोनक नजर  आयी माँ दुर्गा पूजा के उपरांत  व्रत पूरे करके जगह जगह कन्या भोज के आयोजन हुए कन्याओ को भोजन करा कर व्रत खोले गये ओर लोगो ने माँ दुर्गा से सभी की खुशहाली के लिये अराधना की मोहल्ला कवि नगर रायल इनक्लेव मे नवरात्रो के दौरान माँ दुर्गा पूजा के चलते रायल इनक्लेव परिवार  ने सात दिनो तक डान्डिया का  आयोजिन  किया माता देवी की चोकी के साथ भजन किर्तन किये गये। 

Dakhal News 24 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.