Patrakar Vandana Singh
कन्याओ को भोजन करा कर खोला उपवास
उत्तराखंड में भी नवरात्रि का पर्व जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया गया कहीं रतजगे हुए तो कहीं भजन हर तरफ माहौल पूरी तरह धार्मिक बना रहा काशीपुर मे नवरात्री और विजय दशमी के चलते हर जगह रोनक नजर आयी माँ दुर्गा पूजा के उपरांत व्रत पूरे करके जगह जगह कन्या भोज के आयोजन हुए कन्याओ को भोजन करा कर व्रत खोले गये ओर लोगो ने माँ दुर्गा से सभी की खुशहाली के लिये अराधना की मोहल्ला कवि नगर रायल इनक्लेव मे नवरात्रो के दौरान माँ दुर्गा पूजा के चलते रायल इनक्लेव परिवार ने सात दिनो तक डान्डिया का आयोजिन किया माता देवी की चोकी के साथ भजन किर्तन किये गये।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |