Patrakar Vandana Singh
मेवरा को बगुलामुखी की कृपा से मिला टिकिट
भाजपा नेता बाबूलाल मेवरा पिछले कई दिनों से पीताम्बरा पीठ में माँ बगुलामुखी की साधना कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें भाजपा ने विजयपुर से प्रत्याशी घोषित किया है। बाबूलाल मेवरा इसे माई का चमत्कार बता रहे है। पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा 15 अक्टूबर से दतिया के पीताम्बरा पीठ में माँ की साधना में व्यस्त हैं। मेवरा का कहना है कोई भी तपस्या बेकार नही जाती। इधर भाजपा ने इन्हें विजयपुर विधानसभा से टिकिट दे दिया है। उनको यह टिकिट भाजपा ने लंबी तपस्या के बाद ही दिया है। मेवरा इस सीट से 20 साल पहले विधायक रह चुके हैं। उनका कहना है भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ता का विशेष ख्याल रखती है। उनका कहना है मध्यप्रदश में फिर भाजपा की सरकार बन रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |