
Dakhal News

टैंकर में बाइक सवार पिता -पुत्र को कुचला
एक तेज रफ़्तार तेल टैंकर अनियंत्रित हो गया और उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। ये हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार पिता पुत्र की जान ले ली है। सितारगंज से खटीमा की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने अनंत्रित होकर बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। टैंकर तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित हुआ था। लेकिन कहा जा रहा है टैंकर चालक को नींद की झपकी लग जाने के कारण यह दुर्घटना घटी। जिसमें खटीमा से उमरिया जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने ज़ाहिर और उनके पुत्र अमन हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवारजनों में कोहराम मच गया। वही टैंकर चालक को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |