Patrakar Vandana Singh
तस्करों के पास मिली 60 लाख की स्मैक
पुलिस ने एक बड़े स्मैक तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। ये गैंग स्कॉर्पियो के जरिये स्मैक की तस्करी करती थी। इस गैंग के पास से साथ लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर से एक स्मैक तस्कर गिरोह की जानकारी मिली। पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए तैयारी की पुलिस को खबर मिली गैंग के चचार लोग सफेद रंग की नई स्कार्पियो से प्रयागराज से चल कर बीजापुर के सुनसान रास्ते से बैढ़न की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने स्कार्पियो को ओरगाई रेण नदी पर बड़े पुल के पास रोका तो वाहन चालक वाहन को बंद कर अपने साथियों के साथ अँधेरे में भागा। पुलिस ने मुस्तैदी से तीन तस्करों को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर भागने में सफल हो गया। पकडे गए तस्करों के नाम आदित्य रंजन संदीप शर्मा और दिलीप पाण्डेय हैं। इनका चौथा साथी वाजिद खान उर्फ़ नवाब खान उर्फ़ राजवीर पाण्डेय है। इन तस्करों के पास से 60 लाख कीमत की पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |