Patrakar Vandana Singh
लोकेश सैनी को 202 वोट से हराया
भगवानपुर के हाल्लूमजरा में हुए उपचुनाव में शाइस्ता ने जीत हासिल कर ली है। प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में शाइस्ता ने अपनी प्रतिद्वंदी लोकेश सैनी को 202 वोटो से मात दी है.जिसके बाद से समर्थकों में जश्न का माहौल है। भगवानपुर के हाल्लूमजरा ग्राम में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में शाइस्ता पत्नी नसीम ने जीत हासिल कर ली है। उपचुनाव में शाइस्ता ने लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को 202 वोट से शिकस्त दे दी। जीत के बाद शाइस्ता ने सभी मतदाता और अपने समर्थकों का आभार जताया और गाँव का विकास करने वादा किया। इसके साथ ही समर्थकों ने खूब जश्न भी मनाया। इस मौके पर मोहम्मद हसीन ने कहा कि यह जीत सच की जीत है। लोगो ने सच्चाई का साथ दिया है। वहीँ राशिद अली एडवोकेट ने कहा कि अब गाँव में ऐसा विकास होगा जो पहले कभी नहीं हुआ।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |