
Dakhal News

लाखों का नशीला पदार्थ किया जब्त
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है सिंगरौली में पुलिस ने दो शख्स के पास से लाखों रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किया है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने का पूरा प्रयास कर रहा है सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारी को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है इसी आदेश का पालन करते हुए मांड़ा पुलिस की बधौरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर नशीले पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 53 किलो 800 ग्राम गांजा किया है जिसकी कुल कीमत 10 लाख 76 हजार रुपये है गांजा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से लाया गया था इसके साथ ही आरोपियों के पास से नकद रुपए और वाहन भी जब्त किये गए है पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |