
Dakhal News

बुजुर्ग और दिव्यांग करेंगे घर से वोट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर चुका है चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है परासिया में SDM पुष्पेंद्र निगम ने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बताया कि सभी 245 मतदान केंद्रों में मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है परासिया तहसील में कुल मतदाता की संख्या लगभग दो लाख उन्नीस हजार है पुष्पेंद्र निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाता और 80 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट करने सुविधा मिलेगी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र जाट ने असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि व्हाट्सप्प या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भ्रामक या फेक खबर फ़ैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फेक खबर फ़ैलाने वाले शख्स और ग्रुप एडमिन दोनों को पुलिस अच्छा सबक सिखाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |