Patrakar Vandana Singh
जाँच के लिए मरीजों अब देना पड़ेंगे ज्यादा पैसे
कुमाऊँ के बड़े अस्पताल एसटीएच की केन्द्रीय लैब के निजी हाथों में जाने की तैयारी है लैब के निजी हाथों में जाने का सीधा असर मरीज की जेब पर पड़ेगा एसटीएच की केन्द्रीय लैब को निजी हाथों में दिया जा रहा है हल्द्वानी में चल रही निजी लैबों की जांच दरों से तुलना करें तो जांच के लिए एसटीएच में जो पैसे दिए जा रहे हैं अब उससे 5 से 6 गुना तक अधिक देने पड़ सकते हैं इसका सबसे बड़ा नुकसान आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को होगा सुशीला तिवारी अस्पताल में केन्द्रीय लैब के तीन अंग हैं माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री तीनों में एसटीएच की ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी में आने वाले करीब 700 से ज्यादा मरीजों की जांचें होती हैं सरकारी छूट के चलते वर्तमान में यहां जांचें बाजार की तुलना में बेहद सस्ती हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |