Patrakar Vandana Singh
मलबे में फसे दो लोग
सतना में भीषण हादसा हुआ है। तीन मंजिला इमारत गिर जाने से इलाके में अफरा तफरी मच गई हे। मलबे में दो लोग फंस गए। जिन्हे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सतना में उस वक्त अफरा तफरी और हाहाकार मच गया जब शहर के बिहारी चौक में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में दो लोग फंस गए। जिन्हे सुरक्षित मलबे से बाहर निकालने के लिए बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची वही विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार और पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी ने भी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इमारत के मालिक का नाम छत्तूमल सबनानी है। ईमारत में कपड़ो के शोरूम थे वहीँ ईमारत की ऊपरी मंजिल पर रिनोवेशन का काम चल रहा था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |