
Dakhal News

वन विभाग के हाथ अब तक खाली
चम्पावत में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है वही वन विभाग की टीम गुलदार को अब तक नहीं पकड़ पाई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। चंपावत जनपद के टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते हमले से ग्रामीणवासी परेशां है पिछले कुछ दिनों में गुलदार कई लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुका है तो वहीं एक ग्रामीण महिला की मौत भी हो गई है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगा दिए गए है वही क्षेत्र में ट्रेंकुलाइजर टीम भी तैनात कर दी गई हैं वन विभाग की टीम अब तक गुलदार नहीं पकड़ पाई है जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ते जा रहा है ग्रामीणों को अपने बच्चो की शिक्षा और जीवन की चिंता सता रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |