
Dakhal News

होटल,रिसोर्ट संचालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कैंपो होटल और रिसोर्ट संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्यवाही शुरू की है। मुनि की रेती के शिवपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 25 स्थानों पर छापेमारी की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुनि की रेती पुलिस द्वारा एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर अवैध रूप से शराब पिलाने और परोसने वाले के यहाँ छापे मारे और तफ्तीश की। थाना मुनि की रेती पुलिस ने शिवपुरी क्षेत्र में रॉयल ग्रीन, मूनलाइट, ब्लू हेवन रिजॉर्ट, ब्लू मून, स्टेइंग कैम्प,पाम रिसोर्ट यूनिकॉर्न आदि 25 कैम्पों व रिसोर्ट को चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा ब्लू हेवन कैंप को चेक किया गया तो वहां कैम्प संचालक दीपक चौधरी कैंप में अवैध रूप से शराब पिलवा रहा था। एक अन्य कैंप रॉयल ग्रीन को चेक करने पर कैंप संचालक देवेंद्र सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |