Dakhal News
30 October 2024जाँच के लिए भेजा गया सैंपल
खटीमा में शिवसैनिक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अवैध मांस से भरा छोटा हाथी पकड़ा. वाहन चालक और उसके सहयोगी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की जांच के लिए मास का परीक्षण कराया जा रहा है। खटीमा के शिवसेना नगर अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में शिवसेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौक पर अवैध मास से भरा छोटा हाथी पकड़ा शिवसेना नगर अध्यक्ष का दावा है कि यह गौमांस है. वही क्षेत्रीय पशु चिकित्सक संजीव शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह भैंस का मांस प्रतीत हो रहा है पुख्ता पहचान के लिए मास का सैंपल ऋषिकेश लैब भेजा जा चुका है छोटा हाथी वाहन के चालक और उसके सहयोगी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही इस पूरे मामले में खटीमा कोतवाली के उपनिरीक्षक अशोक कुमार का कहना है मास का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
30 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|