Patrakar Vandana Singh
अश्वनी मित्तल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तक़रीबन 205 करोड़ डकारने वाले बड़े काण्ड के आरोपी दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को भी गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने गिरफ़्तार किया है इस मामले की जांच में अभी कई और खुलासे होना हैं निवेशकों के करोड़ों रुपए पचा जाने वाले बहुचर्चित काण्ड के आरोपी गैंगेस्टर दीपक मित्तल के पिता अश्विनी मित्तल को भी इस मामले में सह अभियुक्त बनाया गया है देहरादून पुलिस ने अश्विनी नित्तल को गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया है व्हाइट कलर क्राइम में लिप्त अपराधियों पर अभियान चलाकर दून पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है आर्थिक अपराधों में शामिल सभी अपराधियों को किसी भी दशा में अब बक्शा नहीं जायेगा और इनकी सम्पत्तियों को जब्त करने के प्रक्रिया भी तेजी से आरम्भ की जाएगी एसआईटी द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुऐ पुष्पांजलि डेवलपर्स व उसके अन्य सहयोगियों के कुल 41 अलग-अलग बैंक खातों, जिनमें वर्ष 2016 से वर्ष 2023 तक लगभग 205 करोड का लेन-देन होना प्रकाश में आया है, को फ्रीज करवाया गया है खातों की जांच में कई सफेदपोश बिल्डर व कम्पनियों के मालिक पुलिस जांच के रडार पर हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |