Patrakar Vandana Singh
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हरदा के झालवा गाँव मे वन अमले ने अवैध सागौन से लदे एक वाहन को पकड़ा हे जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से ऊपर हे हरदा में ऐसा पहली बार नही हो रहा हे पहले भी कई बार अवैध सागौन बरामद की गई है हरदा जिले में वन माफिया लम्बे आरसे से सक्रिय है। मामला हरदा जिले के झालवा गांव का हे जहा हंडिया वन अमले ने अवैध सागौन से लदे एक वाहन को पकडा हे हंडिया रेंजर सुरेश कुमार ने बताया की 32 लट्ठ से भरी पिकअप वैन जब्त की गई हे जिसकी कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये है यह कार्यवाही उप वनमंडल अधिकारी संजय जैन एवं ओमप्रकाश बिडारे के मार्गदर्शन में की गई इसके सभी आरोपी अज्ञात हैं वन अपराध दर्ज कर प्रकरण की विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |