
Dakhal News

सड़कों पर चलने को मजबूर ग्रामीणो ने
सरकारी विकास के दावों की पोल आदिवासी इलाकों में जाते ही खुल जाती है आजादी के बरसों बीत जाने के बाद भी बैगा जनजाति वाले इलाकों में लोग बदहाल किचड़ भरी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं इन ग्रामीणो ने प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है। डिंडोरी जिले के बजाग जंनपद पंचायत के ग्राम चिखला टोला गांव में बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं लेकिन आज़ादी के सालों बीतने के बाद भी स्वस्थ सुविधा और पक्की सड़क जैसी मुलभुत सुविधाएं के लिए बैगा जनजाति के लोग तरस रहे हैं मुख्य मार्ग से चिखला टोला गांव की दूरी लगभग पांच किलोमीटर दूर है लेकिन पक्की सड़क ना होने से इस गांव में किसी भीबीमार व्यक्ति या फिर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जायें जाने तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती जिससे बीमार व्यक्तिओ को खाट के सहारे मुख्य मार्ग तक लाया जाता है तब कहीं जाकर एंबुलेंस की सहायता मिल पाती है ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने बदहाल कीचड़ भरे रास्तेव पर चलना उनकी मज़बूरी है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गांव तक पक्की सड़क निर्माण कार्य कराये जाने मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |