
Dakhal News

आतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार
केंद्रीय कारागार बरेली में बंद रहने के दौरान माफिया अतीक के भाई माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात कराने के आरोपी आतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के लिए उसे प्रयागराज से बरेली लाइ है। मार्च में बिथरी चैनपुर में अतीक के भाई माफिया अशरफ के साले सद्दाम और उसके करीबी लल्ला गद्दी,आतिन जफर समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इन परआरोप था कि वह जेल में माफिया अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाते थे। इसके बाद से ही जफर फरार चल रहा था, जबकि लल्ला गद्दी और अन्य आरोपी जेल में है। इस मामले में कोर्ट ने आतिन जफर और गुड्डू बमबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया।आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी बरेली ने दो टीमें भेजी। इसके बाद जफर बेखौफ होकर बाहर निकला तो उसे प्रयागराज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है 24 फरवरी 2023 की रात 9 बजे लखनऊ में असद के एटीएम से रुपये निकालने में आतिन जफर की फोटो कैद हुई थी। प्रयागराज में 24 फरवरी को ही उमेश पाल की दोपहर में हत्या की गई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ा था, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना ट्रेस कर सके और उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को बचाया जा सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |