
Dakhal News

बिजली वाला बेचता था स्मैक
बिजली सुधरने का काम करने वाले एक शख्स को ज्यादा पैसा कमाने का लालचा आया और वो स्मैक की तस्करी करने लगा। अब ये स्मैक तस्कर पुलिस के हाथ लग गया है। काशीपुर पुलिस टीम को स्मैक तस्करी के मामले में बड़ी सफ़लता हासिल हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर मंजु नाथ टी सी ने बताया गया थाना प्रभारी मनोज रातूडी के नेतृत्व में की जा रही चैकिंग के दोरान ढेला पुल के पास से सुल्तान खाँ को पकडने पर उसके पास से एक किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसने पूछताछ मे बताया कि वह बिजली मिस्त्री है जो ज्यादा पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्कर रेशमा के सम्पर्क में आ गया ओर इसी लालच में बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर मे अलग अलग लोगो को बेचने लगा। पकडी गई स्मैक को रेशमा की दूसरी पैडलर शमीम जहाँ व उसके बेटे अनस के द्वारा ली गई थी जो जिसको रेशमा केद्वारा बताये गई जगह ले जा रहा था। लेकिन चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |