Patrakar Vandana Singh
घर में घुसकर महिलाओ से मारपीट
उत्तराखंड में खनन माफिया खुद को नियम कानून से ऊपर मानते हैं। खनन मफियाओं के अवैध खनन करने पर जब एक किसान ने आपत्ति की तो खनन माफिया गुंडागर्दी पर उतर आये और किसान के घर में घुसकर महिलाओं तक से मारपीट की। भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मानूबास क्षेत्र में खनन माफियाओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहाँ खनन माफियाओं के द्वारा लगातार नदियों का सीना चीरकर अवैध खनन दिन रात किया जा रहा है। जब मानूबास में किसान के द्वारा खेत में खनन का ट्रैक्टर ले जाने व रास्ता खराब किए जाने का विरोध किया गया तो किसान के घर मे घुसकर महिलाओं से भी मारपीट व अभद्रता की गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही अगले दिन सुबह एक बार फिर खेत में खनन माफियाओं के द्वारा फसल खराब की गयी। जिसका वीडियो बनाकर पुलिस को दिया गया है। किसान का आरोप है कि वीडियो बनाने के कुछ ही समय बाद 10 से 15 खनन माफिया उनके घर पर धावा बोल दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओ के साथ मारपीट की उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। घटना की तहरीर दिए जाने के बाद गाँव मे पुलिस भी पहुँची और घटना की जानकारी ली। लेकिन खनन माफियाओं पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |