
Dakhal News

परीक्षण व विच्छेदन के बाद जलाया गया शव
रेंज खातेगांव की बिट सुखेड़ी के कक्ष क्रमांक 296 में चौकी के सामने मृत तेंदुआ पड़ा हुआ पाया गया मामले की सूचना तत्काल बीट गार्ड को दी गई |जिसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी व सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुचे वही डॉक्टर के परीक्षण एवं विच्छेदन के बाद डीएफओ के सामने शव को जलाया गया। रेंज खातेगांव की बिट सुखेड़ी के कक्ष क्रमांक 296 में चौकी के सामने मृत तेंदुआ पड़ा हुआ पाया गया जिसकी आज सुबह 7 बजे के करीब रामदीन चौकीदार ने बिट गार्ड सुखेड़ी को सूचना दी सूचना मिलने पर तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंह गोड़ एवं बीट गार्ड मौके पर पहुंचे इसके बाद घटना की सूचना तुरंत डीएफओ एवं पशु चिकित्सा अधिकारी खातेगांव को दी पशु चिकित्सा डॉक्टर ऋतु कोठे एवं डॉक्टर लोकेश लोवंशी ने मौके पर आकर शव का परीक्षण उन्हो ने बताया की दुसरे तेंदुए के साथ झगडे के कारण सिर पर ,दाहिने कान के नीचे,गर्दन व बाया कंधे पर घाव आये हे साथ ही फेफड़े में भी संक्रमण पाया गया परीक्षण एवं शव विच्छेदन के बाद डीएफओ की उपस्थिति में शव जलाया गया वही स्थानीय निवासी सुनील जाट ने बताया की वह रात्रि 8,9 बजे के लगभग खातेगांव से दूध देकर लौट रहा था तब उसने तेंदुए को सड़क के दाई ओर खड़ा देखा था वह घबरा कर चिल्लाया तो तेंदुआ धीरे धीरे जंगल की ओर चला गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |